Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

फूटा घड़ा

Plz Read 😛😛😛😛😛                               फूटा घड़ा बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था .  वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था .  इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था . उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था ,  और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था . ऐसा दो सालों से चल रहा था . सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है ,  वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है .  फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया ,  उसने किसान से कहा ,  “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?” “क्यों ? “ ,  किसान ने पूछा , “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?” “शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ ,  और पिछ

संतो की वाणी

                              संतो की वाणी एक संत थे। एक दिन वे एक जाट के घर गए। जाट ने उनकी बड़ी सेवा की। सन्त ने उसे कहा कि रोजाना नाम -जप करने का कुछ नियम ले लो। . जाट ने कहा बाबा, हमारे को वक्त नहीं मिलता। सन्त ने कहा कि अच्छा, रोजाना सतगुरु की तस्वीर के दर्शन कर आया करो। . जाट ने कहा मैं तो खेत में रहता हूं, कैसे करूँ ? . संत ने उसे कई साधन बताये, कि वह कुछ -न-कुछ नियम ले लें। पर वह यही कहता रहा कि मेरे से यह बनेगा नहीं, मैं खेत में काम करू या  जप करूँ। इतना समय मेरे पास कहाँ है ? . बाल -बच्चों का पालन पोषण करना है। आपके जैसे free थोड़े ही हूँ। कि बैठकर भजन करूँ। . संत ने कहा कि अच्छा तू क्या कर सकता है ? जाट बोला कि पड़ोस में एक कुम्हार रहता है। उसके साथ मेरी मित्रता है। उसके और मेरे खेत भी पास -पास है। . और घर भी पास -पास है। रोजाना एक बार उसको देख लिया करूगाँ। सन्त ने कहा कि ठीक है। उसको देखे बिना भोजन मत करना। . जाट ने स्वीकार कर लिया। जब उसकी पत्नी कहती कि भोजन कर लो। तो वह चट बाड़ पर चढ़कर कुम्हार को देख लेता। और भोजन कर लेता। . इस नियम में वह पक्का रहा।

एक फरिश्ता

                        (((( एक फरिश्ता )))) . मैं कईं दिनों से बेरोजगार था, एक एक रूपये की कीमत जैसे करोड़ो लग रही थी, इस उठापटक में था कि कहीं नौकरी लग जाए। . आज एक इंटरव्यू था, पर दूसरे शहर और जाने के लिए जेब में सिर्फ दस रूपये थे। मुझे कम से कम पांच सौ की जरूरत थी। . अपने एकलौते इन्टरव्यू वाले कपड़े रात में धो पड़ोसी की प्रेस मांग के तैयार कर पहन अपने योग्ताओं की मोटी फाइल बगल में दबा दो बिस्कुट खा के निकला, . लिफ्ट ले, पैदल जैसे तैसे चिलचिलाती धूप में तरबतर बस स्टेंड शायद कोई पहचान वाला मिल जाए। . काफी देर खड़े रहने के बाद भी कोई न दिखा। . मन में घबराहट और मायूसी थी, क्या करूंगा अब कैसे पहचूंगा। . पास के मंदिर पर जा पहुंचा, दर्शन कर सीढ़ियों पर बैठा था पास में ही एक फकीर बैठा था, . उसके कटोरे में मेरी जेब और बैंक एकाउंट से भी ज्यादा पैसे पड़े थे, . मेरी नजरे और हालत समझ के बोला, कुछ मदद कर सकता हूं क्या। . मैं मुस्कुराता बोला, आप क्या मदद करोगे। . चाहो तो मेरे पूरे पैसे रख लों। वो मुस्कुराता बोला। . मैं चौंक गया उसे कैसे पता मेरी जरूरत मैने कहा "क्य

वृन्दावन के चींटें

                 ((( वृन्दावन के चींटें )))) एक सच्ची घटना सुनिए एक संत की वे एक बार वृन्दावन गए वहाँ कुछ दिन घूमे फिरे दर्शन किए जब वापस लौटने का मन किया तो सोचा भगवान् को भोग लगा कर कुछ प्रसाद लेता चलूँ.. . संत ने रामदाने के कुछ लड्डू ख़रीदे मंदिर गए.. प्रसाद चढ़ाया और आश्रम में आकर सो गए.. सुबह ट्रेन पकड़नी थी . अगले दिन ट्रेन से चले.. सुबह वृन्दावन से चली ट्रेन को मुगलसराय स्टेशन तक आने में शाम हो गयी.. . संत ने सोचा.. अभी पटना तक जाने में तीन चार घंटे और लगेंगे.. भूख लग रही है.. मुगलसराय में ट्रेन आधे घंटे रूकती है.. . चलो हाथ पैर धोकर संध्या वंदन करके कुछ पा लिया जाय.. . संत ने हाथ पैर धोया और लड्डू खाने के लिए डिब्बा खोला.. . उन्होंने देखा लड्डू में चींटे लगे हुए थे.. उन्होंने चींटों को हटाकर एक दो लड्डू खा लिए . बाकी बचे लड्डू प्रसाद बाँट दूंगा ये सोच कर छोड़ दिए . पर कहते हैं न संत ह्रदय नवनीत समाना . बेचारे को लड्डुओं से अधिक उन चींटों की चिंता सताने लगी.. . सोचने लगे.. ये चींटें वृन्दावन से इस मिठाई के डिब्बे में आए हैं.. . बेचारे इतनी दूर तक ट्रेन में

दिये की रोशनी

                       सुंदर कहानी एक घर मे *पांच दिए* जल रहे थे। एक दिन पहले एक दिए ने कहा - इतना जलकर भी *मेरी रोशनी की* लोगो को *कोई कदर* नही है... तो बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं। वह दिया खुद को व्यर्थ समझ कर बुझ गया । जानते है वह दिया कौन था ? वह दिया था *उत्साह* का प्रतीक । यह देख दूसरा दिया जो *शांति* का प्रतीक था, कहने लगा - मुझे भी बुझ जाना चाहिए। निरंतर *शांति की रोशनी* देने के बावजूद भी *लोग हिंसा कर* रहे है। और *शांति* का दिया बुझ गया । *उत्साह* और *शांति* के दिये के बुझने के बाद, जो तीसरा दिया *हिम्मत* का था, वह भी अपनी हिम्मत खो बैठा और बुझ गया। *उत्साह*, *शांति* और अब *हिम्मत* के न रहने पर चौथे दिए ने बुझना ही उचित समझा। *चौथा* दिया *समृद्धि* का प्रतीक था। सभी दिए बुझने के बाद केवल *पांचवां दिया* *अकेला ही जल* रहा था। हालांकि पांचवां दिया सबसे छोटा था मगर फिर भी वह *निरंतर जल रहा* था। तब उस घर मे एक *लड़के* ने प्रवेश किया। उसने देखा कि उस घर मे सिर्फ *एक ही दिया* जल रहा है। वह खुशी से झूम उठा। चार दिए बुझने की वजह से वह दुखी नही

मस्त रहो व्यस्त रहो

     मत परेशान हो मस्त रहो व्यस्त रहो क्योंकि 1. चालीस साल की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ही होते हैं। (ब्लकि अल्प शिक्षित अधिक कमा लेते हैं) 2. पचास साल की अवस्था में "रूप" और "कुरूप" एक जैसे ही होते हैं। (आप कितने ही सुन्दर क्यों न हों झुर्रियां, आँखों के नीचे के डार्क सर्कल छुपाये नहीं छुपते) 3. साठ साल की अवस्था में "उच्च पद" और "निम्न पद" एक जैसे ही होते हैं।(चपरासी भी अधिकारी के सेवा निवृत्त होने के बाद उनकी तरफ़ देखने से कतराता है) 4. सत्तर साल की अवस्था में "बड़ा घर" और "छोटा घर" एक जैसे ही होते हैं। (घुटनों का दर्द और हड्डियों का गलना आपको बैठे रहने पर मजबूर कर देता है, आप छोटी जगह में भी गुज़ारा कर सकते हैं) 5. अस्सी साल की अवस्था में आपके पास धन का "होना" या "ना होना" एक जैसे ही होते हैं। ( अगर आप खर्च करना भी चाहें, तो आपको नहीं पता कि कहाँ खर्च करना है) 6. नब्बे साल की अवस्था में "सोना" और "जागना" एक जैसे ही होते हैं।

सुख रहने की कला

                *।। आनंदित रहने की कला ।।* एक राजा बहुत दिनों से विचार कर रहा था कि वह राजपाट छोड़कर अध्यात्म में समय लगाए । राजा ने इस बारे में बहुत सोचा और फिर अपने गुरु को अपनी समस्याएँ बताते हुए कहा कि उसे राज्य का कोई योग्य वारिस नहीं मिल पाया है । राजा का बच्चा छोटा है, इसलिए वह राजा बनने के योग्य नहीं है । जब भी उसे कोई पात्र इंसान मिलेगा, जिसमें राज्य सँभालने के सारे गुण हों, तो वह राजपाट छोड़कर शेष जीवन अध्यात्म के लिए समर्पित कर देगा । गुरु ने कहा, "राज्य की बागड़ोर मेरे हाथों में क्यों नहीं दे देते ? क्या तुम्हें मुझसे ज्यादा पात्र, ज्यादा सक्षम कोई इंसान मिल सकता है? राजा ने कहा, "मेरे राज्य को आप से अच्छी तरह भला कौन संभल सकता है ? लीजिए, मैं इसी समय राज्य की बागड़ोर आपके हाथों में सौंप देता हूँ । गुरु ने पूछा, "अब तुम क्या करोगे ? राजा बोला, "मैं राज्य के खजाने से थोड़े पैसे ले लूँगा, जिससे मेरा बाकी जीवन चल जाए गुरु ने कहा, "मगर अब खजाना तो मेरा है, मैं तुम्हें एक पैसा भी लेने नहीं दूँगा । राजा बोला, "फिर ठीक है, "मैं कहीं कोई छ

सतगुरु का आदेश

              **** सतगुरु का आदेश**** एक सेवक ने अपने गुरू को अरदास की, जी मैं सत्सँग भी सुनता हूँ, सेवा भी करता हूँ, मग़र फिर भी मुझे कोई फल नहीं मिला सतगुरु ने प्यार से पूछा, बेटा तुम्हे क्या चाहिए ? सेवक बोला मैं तो बहुत ही ग़रीब हूँ दाता 👏👏 सतगुरु ने हँस कर पूछा, बेटा तुम्हें कितने पैसों की ज़रूरत है ? सेवक ने अर्ज की, सच्चे पातशाह, बस इतना बख्श दो, कि सिर पर छत हो, समाज में पत हो 🙏 गुरु ने पूछा और ज़्यादा की भूख तो नहीं है बेटा ? सेवक हाथ जोड़ के बोला नहीं जी, बस इतना ही बहुत है । गुरु ने उसे चार मोमबत्तियां दीं और कहा मोमबत्ती जला के पूरब दिशा में जाओ, जहाँ ये बुझ जाये, वहाँ खुदाई करके खूब सारा धन निकाल लेना अगर कोई इच्छा बाकी हो तो दूसरी मोमबत्ती जला कर पश्चिम में जाना और चाहिए तो उत्तर दिशा में जाना, लेकिन सावधान, दक्षिण दिशा में कभी मत जाना, वर्ना बहुत भारी मुसीबत में फँस जाओगे । सेवक बहुत खुश हो कर चल पड़ा जहाँ मोमबत्ती बुझ गई, वहाँ खोदा, तो सोने का भरा हुआ घड़ा मिला बहुत खुश हुआ और सतगुरु का शुक्राना करने लगा थोड़ी देर बाद, सोचा, थोड़ा और धन माल मिल जाये,

सुख की अनुभूति

                  (((((_मानवता का गुण_)))))  एक किसान के पास बहुत पिल्ले थे तो वह कुछ पिल्लो को बेचना चाहता था. उसने घर के बाहर बिक्री का बोर्ड लगा दिया. एक दिन दस साल का बच्चा किसान के दरवाजे पर आया और बोला -- ” मैं एक पिल्ला खरीदना चाहता हूँ. आप एक पिल्ला कितने रूपये में देंगे ? किसान ने कहा -- ” एक पिल्ला दौ सौ रूपये का है ! यह सुनकर वह लड़का बोला -- ” मेरे पास अभी तो केवल सौ रूपये है. बाकी कीमत मैं आपको हर महीने 25 रूपये देकर चुकाऊंगा. क्या आप मुझे पिल्ला देंगे ? किसान ने सौ रूपये लिए और पिल्लो को बुलाने के लिए सीटी बजायी. चार छोटे – छोटे पिल्ले बाहर आ गये. बच्चे ने एक पिल्ले को सहलाया. अचानक उसकी नजर पांचवे पिल्ले पर पड़ी. वह लंगडाकर चल रहा था ! "मुझे वह पिल्ला चाहिए"  बच्चे ने कहा ! किसान बोला -- लेकिन वह तो तुम्हारे साथ खेल भी नहीं पायेगा. इसका तो एक पैर ख़राब है !  कोई बात नहीं. मुझे वही पिल्ला पसंद है. मुझे इसी की जरुरत है,” बच्चा बोला ! तब तुम इसे ले जाओ. इसके दाम देने की आवश्यकता नहीं है – किसान बोला ! नहीं यह पिल्ला भी उतना ही महत्वपूर्ण है और मैं

भक्त का प्रेम

                लड्डू गोपाल और उनके माँ-बाबा                    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~                  बहुत सुंदर भाव, बड़े प्यार से पढ़े                   ★★★★★★★★★★★★★ एक गांव में एक निर्धन दम्पत्ति रहता था, सुंदर और लीला। . दोनों पति-पत्नी अत्यंत परिश्रमी थे। सारा दिन परिश्रम करते सुन्दर-सुन्दर कपड़े बनाते, किन्तु उनको उनके बनाए वस्त्रों की अधिक कीमत नहीं मिल पाती थी। . दोनों ही अत्यन्त संतोषी स्वाभाव के थे जो मिलता उसी से संतुष्ट हो कर एक टूटी-फूटी झोपडी में रहकर अपना जीवन-निर्वाह कर लेते थे। . वह दोनों भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त थे, दिन भर के परिश्रम के बाद जो भी समय मिलता उसे दोनों भगवान के भजन-कीर्तन में व्यतीत करते। . सुन्दर बाबा के पास एक तानपुरा और एक खड़ताल थी, जब दोनों मिलकर भजन गाते तो सुन्दर तानपुरा बजाता और लीला खड़ताल, फिर तो दोनों भगवान के भजन के ऐसा खो जाते की उनको अपनी भूख-प्यास की चिंता भी नहीं रहती थे। . यूं तो दोनों संतोषी स्वाभाव के थे, अपनी दीन-हीन अवस्था के लिए उन्होंने कभी भगवान् को भी कोई उल्हाना नही दिया और अपने इसी जीवन में प्रसन्न थे किन्तु ..

High alert for health

                                 HIGH ALERT - All Brothers & Sisters, Please ```Pass to all your contacts. Dr. Anjali Mathur, Chairman & CMO, Indo American Hospital (IAH), South Dakota (United States)... This message is from a group of doctors in India (forwarded in public interest). 1) Do not drink APPY FIZZ. It contains Cancer causing agent.. 2) Don't eat Mentos before or after drinking Coke or Pepsi because the Person will die immediately as the mixture becomes CYANIDE.. 3) Don't eat Kurkure because it contains high amount of Plastic. If you don't believe burn Kurkure and you can see Plastic melting.! 4) Avoid these Tablets, they are very dangerous: * D-cold * Vicks Action-500 * Actifed * Coldarin * Cosome * Nice * Nimulid * Cetrizet-D They contain Phenyl Propanol-Amide PPA. Which causes Strokes & are banned in USA! Please, before deleting, HELP your friends by passing it..! Let it reach to every one It might help some one. 

आरोग्य जीवन कैसे जियें

                                 🍃 Arogya 🍃                                       स्वस्थ रहें                                       ------------- 1-- 90 प्रतिशत रोग केवल पेट से होते हैं। पेट में कब्ज नहीं रहना चाहिए। अन्यथा रोगों की कभी कमी नहीं रहेगी। 2-- कुल 13 अधारणीय वेग हैं | 3--160 रोग केवल मांसाहार से होते है | 4-- 103 रोग भोजन के बाद जल पीने से होते हैं। भोजन के 1 घंटे बाद ही जल पीना चाहिये। 5-- 80 रोग चाय पीने से होते हैं। 6-- 48 रोग ऐलुमिनियम के बर्तन या कुकर के खाने से होते हैं। 7-- शराब, कोल्डड्रिंक और चाय के सेवन से हृदय रोग होता है। 8-- अण्डा खाने से हृदयरोग, पथरी और गुर्दे खराब होते हैं। 9-- ठंडे जल (फ्रिज) और आइसक्रीम से बड़ी आंत सिकुड़ जाती है। 10-- मैगी, गुटका, शराब, सूअर का माँस, पिज्जा, बर्गर, बीड़ी, सिगरेट, पेप्सी, कोक से बड़ी आंत सड़ती है। 11-- भोजन के पश्चात् स्नान करने से पाचनशक्ति मन्द हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है। 12-- बाल रंगने वाले द्रव्यों (हेयरकलर) से आँखों को हानि (अंधापन भी) होती है। 13-- दूध (चाय) के साथ नमक (नमकीन पदार्थ

शुगर/Diebetes

                                  Diebetes /  शुगर एक नंगा सच.. जानिये.! लूट मचाने के लिए दवा कंपनियाँ किस हद तक गिर सकती आप अनुमान भी नहीं लगा सकते , अभी कुछ समय पूर्व स्पेन मे शुगर की दवा बेचने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियो की एक बैठक हुई है ,दवाओ की बिक्री बढ़ाने के लिए एक सुझाव दिया गया है कि अगर शरीर मे सामान्य शुगर का मानक 120 से कम कर 100 कर दिया जाये तो शुगर की दवाओं की बिक्री 40 % तक बढ़ जाएगी । आपकी जानकारी के लिए बता दूँ बहुत समय पूर्व शरीर मे सामान्य शुगर का मानक 160 था दवाओ की बिक्री बढ़ाने के लिए ही इसे कम करते-करते 120 तक लाया गया है जिसे भविष्य मे 100 तक करने की संभावना है । ये एलोपेथी दवा कंपनियाँ लूटने के लिए किस स्तर तक गिर सकती है ये इसका जीता जागता उदाहरण है आज मैडीकल साईंस के अनुसार शरीर मे सामान्य शुगर का मानक 80 से 120 है अब मान लो दवा कंपनियो के साथ मिलीभगत कर इन्होने कुछ फर्जी शोध की आड़ मे नया मानक 70 से 100 तय कर दिया, अब अच्छा भला व्यक्ति शुगर टेस्ट करवाये और शुगर का सतर 100 से 110 के बीच आए ,तो डाक्टर आपको शुगर का रोगी घोषित कर देगा, भय के कारण आप शु

रसोई में स्वास्थ्य क्या करें क्या न करें

☝🏼स्वस्थ रहे , निरोगी रहे ,  तंदुरस्त रहे...🙏🏼पढे और शेर करे...⬇ Read More करे ...                                 रसोई में स्वास्थ्य 🍌 नमक केवल सेन्धा प्रयोग करें। थायराइड, बी पी, पेट ठीक होगा। 🌽 तेल कोई भी रिफाइंड न खाकर, केवल तिल्ली, सरसों, मूंगफली, नारियल प्रयोग करें। रिफाइंड में बहुत केमिकल होते हैं। 🍒 सोयाबीन बड़ी को 2 घण्टे भिगो कर, मसल कर ज़हरीली झाग निकल कर ही प्रयोग करें। 🥑 रसोई में एग्जास्ट फैन जरूरी है, प्रदूषित हवा बाहर करें। 🍎 काम करते समय स्वयं को अच्छा लगने वाला संगीत चलाएं। खाने में अच्छा प्रभाव आएगा और थकान कम होगी। 🍍 देसी गाय के घी का प्रयोग बढ़ाएं। अनेक रोग दूर होंगे, वजन नहीं बढ़ता। 🍂 ज्यादा से ज्यादा मीठा नीम/कढ़ी पत्ता खाने की चीजों में डालें, सभी का स्वास्थ्य ठीक करेगा। 🌶 ज्यादा चीजें लोहे की कढ़ाई में ही बनाएं। आयरन की कमी किसी को नहीं होगी। 🍌 भोजन का समय निश्चित करें, पेट ठीक रहेगा। भोजन के बीच बात न करें, भोजन ज्यादा पोषण देगा। 🧀 नाश्ते में अंकुरित अन्न शामिल करें। पोषक विटामिन, फाइबर मिलेंगें। 🍓 सुबह के खाने के साथ ताजा दही लें, पेट

नाभि पर तेल कब और कैसे लगाना चाहिए

             *नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन है*  एक 62 वर्ष के बुजुर्ग को अचानक बांई आँख  से कम दिखना शुरू हो गया। खासकर  रात को नजर न के बराबर होने लगी।जाँच करने से यह निष्कर्ष निकला कि उनकी आँखे ठीक है परंतु बांई आँख की रक्त नलीयाँ सूख रही પરંતુ है। रिपोर्ट में यह सामने आया कि अब वो जीवन भर देख  नहीं पायेंगे।.... मित्रो यह सम्भव नहीं है.. मित्रों हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है...गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है અને और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है। गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है। नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है।जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है।अगर सारी धमनियों को जोड़ा जाए तो उनकी लम्बाई इतनी हो जायेगी कि पृथ्वी के गोलाई पर दो बार लपेटा जा सके। नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है। 1. आँखों

स्वस्थ रहने के लिए कैसे स्नान और कब करना चाहिए तथा जीवन जीने के लिए कुछ नियम

                    स्नान कब और कैसे करना चाहिये  *स्नान कब ओर केसे करे घर की समृद्धि बढाना हमारे हाथमे है* सुबह के स्नान को धर्म शास्त्र में चार उपनाम दिए है। *1*  *मुनि स्नान।* जो सुबह 4 से 5 के बिच किया जाता है। . *2*  *देव स्नान।* जो सुबह 5 से 6 के बिच किया जाता है। . *3*  *मानव स्नान।* जो सुबह 6 से 8 के बिच किया जाता है। . *4*  *राक्षसी स्नान।* जो सुबह 8 के बाद किया जाता है। ▶मुनि स्नान सर्वोत्तम है। ▶देव स्नान उत्तम है। ▶मानव स्नान समान्य है। ▶राक्षसी स्नान धर्म में निषेध है। . किसी भी मानव को 8 बजे के बाद स्नान नही करना चाहिए। . *मुनि स्नान .......* 👉🏻घर में सुख ,शांति ,समृद्धि, विध्या , बल , आरोग्य , चेतना , प्रदान करता है। . *देव स्नान ......* 👉🏻 आप के जीवन में यश , किर्ती , धन वैभव,सुख ,शान्ति, संतोष , प्रदान करता है। . *मानव स्नान.....* 👉🏻काम में सफलता ,भाग्य ,अच्छे कर्मो की सूझ ,परिवार में एकता , मंगल मय , प्रदान करता है। . *राक्षसी स्नान.....* 👉🏻 दरिद्रता , हानि , कलेश ,धन हानि , परेशानी, प्रदान करता है । . किसी भी मनुष्य को 8 क

Wheatgrass juice Benifits

                    ÷  Wheatgrass benifits÷                                        WHEATGRASS IS intense. And so is this list of fifty reasons get this powerful living green liquid straight into your belly. Doctors Brian and Anna Maria Clement of the Hippocrates Health Institue are some of the leading voices in the field of natural healing. Just like a shot of fresh wheatgrass, these doctors will give it to you straight. If you’re looking for real, hard-core natural healing guidance we suggest you take the time to check out what they’re doing down in Florida. Wheatgrass therapy is a practice the Clements highly recommend. Here are fifty reasons to drink wheatgrass that could convince even the most grass-averse reader to throw back a green glassful. Take a gander at these tips – and take note of our favorite way to take the shot: chased with a few sips of one our favorite green juice recipes here. There’s also the option of green powders, our top picks are listed here at every pric

लहसुन के फायदे और नुकसान हमारे दैनिक जीवन में

                                  लहसुन के फायदे   लहसुन के अनेक फायदे हैं  इसके के कुछ फायदे नीचे बता रहे हैं जिनको आप अपनी  जिंदगी में अपना कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।  लहसुन कई कलियों से मिलकर बनी  एक गांठ होती है जो जमीन के नीचे पैदा होती है  लहसुन के पौधे के ऊपर जब लहसन पक जाता है तो एक गांठ बन जाती है जो कि हमारे कई बीमारियों को ठीक करती है इसके साथ-साथ जमीन के अंदर वाली गांठ भी हमारे बहुत सारे रोगों को दूर करती है नीचे हम कुछ बीमारियों का नाम लिखते हैं इसमें लहसुन का बहुत ही ज्यादा फायदा होता है 1- लहसुन का  उपयोग जोड़ो के दर्द में बहुत ही अधिक किया जाता है । लहसुन को दूध के साथ उवाले ।   दूध को तब तक उबालें जब तक दूध आधा न रह जाये  दूध आधा रह जाने के बाद आंच से उतारकर नीचे रख लें उसके बाद ठंडा होने दें ठंडा होने के बाद इसको सुबह शाम दोनों  समय खाली पेट पिये इसका असर आपको 1 हफ्ते में दिखाई देना शुरू हो जाएगा और इस दूध को तब तक पियें जब तक आप सही न हो जाये। 2- लहसुन को शहद के साथ खाने से बहुत ही ज्यादा लाभ होता है लहसुन को नुकाकर इसकी कलियों को हल्का-हल्का कूट ले इस

संतानहीनता का होम्योपैथिक इलाज

                  संतानहीनता का होम्योपैथिक इलाज  संतानहीनता एक ऐसा अभिशाप है हमारे समाज में जो औरत के लिए जिंदगी को नर्क बना देती हैं इसका आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और एलोपैथिक सभी में इलाज है लेकिन जतना कारगर इलाज होम्योपैथिक में है उतना किसी में भी नहीं है दोस्तों तो हम आपको संतानहीनता को सही करने का होम्योपैथिक इलाज बताएंगे यह नुक्सा एक ऐसा नुकसा है जो हमने खुद आजमाया है और यह हंड्रेड परसेंट सही साबित हुआ है 1-Helonias dioica 2-Aletris farinosa 3-Janosia ashoka 4-Withania somnifera(Ashwagandha) यह  होमेओपेथी मेडिसीन किसी भी मेडिकल स्टोर से ले लें और चारो की 5-10बूंद पानी मे मिलाकर सुबह दोपहर और साम को खाना खाने से 1 घंटे पहले या 1 घंटे बाद में लें 3 महीने में गर्भसाय के सारि समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।