Skip to main content

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता

                          *पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता*

_*भारतीय पिता पुत्र की जोड़ी भी बड़ी कमाल की जोड़ी होती है।दुनिया के किसी भी सम्बन्ध में,अगर सबसे कम बोल-चाल है,तो वो है पिता-पुत्र की जोड़ी में।*_

_एक समय तक दोनों अंजान होते हैं,एक दूसरे के बढ़ते शरीरों की उम्र से फिर धीरे से अहसास होता है हमेशा के लिए बिछड़ने का ।जब लड़का,अपनी जवानी पार कर अगले पड़ाव पर चढ़ता है तो यहाँ इशारों से बाते होने लगती हैं  या फिर इनके बीच मध्यस्थ का दायित्व निभाने वाली *माँ* के माध्यम से ।_

_पिता अक्सर उसकी माँ से कहा करते हैं , *"उससे कह देना"* और पुत्र अक्सर अपनी माँ से कहा करता है *"पापा से पूछ लो ना"*_

_*इसी दोनों धुरियों के बीच घूमती रहती है माँ*।_

_जब एक कहीं होता है तो दूसरा वहाँ नहीं होने की कोशिश करता है,शायद पिता-पुत्र नज़दीकी से डरते हैं ।जबकि वो डर नज़दीकी का नहीं है, डर है उसके बाद बिछड़ने का ।भारतीय पिता ने शायद ही किसी बेटे को कहा हो कि बेटा मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूँ ।पिता की अनंत गालियों का उत्तराधिकारी भी वही होता है,क्योंकि पिता हर पल ज़िन्दगी में अपने बेटे को अभिमन्यु सा पाता है ।पिता समझता है,कि इसे सम्भलना होगा,इसे मजबूत बनना होगा,ताकि ज़िम्मेदारियो का बोझ इसका वध नहीं कर सके,पिता सोचता है,जब मैं चला जाऊँगा,इसकी माँ भी चली जाएगी,बेटियाँ अपने घर चली जायँगी,रह जाएगा सिर्फ ये,इसे हर-दम हर-कदम परिवार के लिए,आजीविका के लिए,बहु के लिए,अपने बच्चों के लिए चुनौतियों से,सामाजिक जटिलताओं से लड़ना होगा ।_

_*पिता जानता है ,हर बात घर पर नहीं बताई जा सकती ,इसलिए इसे खामोशी में ग़म छुपाने सीखने होंगे*।_

_परिवार के विरुद्ध खड़ी हर विशालकाय मुसीबत को अपने हौंसले से छोटा करना होगा।ना भी कर सके तो ख़ुद का वध करना होगा । इसलिए वो कभी पुत्र-प्रेम प्रदर्शित नहीं करता,पिता जानता है प्रेम कमज़ोर बनाता है ।फिर कई दफ़ा उसका प्रेम झल्लाहट या गुस्सा बनकर निकलता है ।_

_वो अपने बेटे की कमियों मात्र के लिए नहीं है,वो झल्लाहट है जल्द निकलते समय के लिए,वो जानता है , उसकी मौजूदगी की अनिश्चितताओ को ।पिता चाहता है कहीं ऐसा ना हो इस अभिमन्यु का वध मेरे द्वारा दी गई कम शिक्षा के कारण हो जाये,_

_*पिता चाहता है कि पुत्र जल्द से जल्द सीख ले,वो गलतियाँ करना बंद करे,क्योंकि गलतियां सभी की माफ़ हैं ,पर मुखिया की गलतियां माफ़ नहीं होती।यहाँ मुखिया का वध सबसे पहले होता है ।*_

_फिर एक समय आता है जबकि पिता और बेटे दोनों को अपनी बढ़ती उम्र का एहसास होने लगता है, बेटा अब केवल बेटा नहीं, पिता भी बन चुका होता है,कड़ी कमज़ोर होने लगती है ।_

_पिता का बेटे को जल्द सब कुछ सिखा देने की लालसा और ,बेटे की उस मूल भावना को नहीं समझ पाने के कारण, वो सौम्यता भी खो देते हैं , *यही वो समय होता है जब बेटे को लगता है कि उसका पिता ग़लत है बस इसी समय को समझदारी से निकालना होता है,*_

_वरना होता कुछ नहीं है,बस बढ़ती झुर्रियां और बूढ़ा होता शरीर जल्द बीमारियों को घेर लेता है । फिर सभी को बेटे का इंतज़ार करते हुए माँ तो दिखी पर पीछे, रात भर से जागा पिता नहीं दिखा,पिता की उम्र और झुर्रियां बढ़ती जाती हैं ।_

_ये समय चक्र है ,जो बूढ़ा होता शरीर है बाप के रूप में उसे एक और बूढ़ा शरीर झांक रहा है आसमान से,जो इस बूढ़े होते शरीर का बाप है, कब समझेंगे बेटे, कब समझेंगे बाप, कब समझेगी दुनिया,ये इतने भी मजबूत नहीं, पता है क्या होता है उस आख़िरी मुलाकात में,जब, जिन हाथों की उंगलियां पकड़ पिता ने चलना सिखाया था *वही हाथ,लकड़ी के ढेर पर पढ़े नग्न पिता को लकड़ियों से ढकते हैं,उसे तेल से भिगोते हैं, उसे जलाते हैं,*_

_ये कोई पुरुषवादी समाज की चाल नहीं थी, ये सौभाग्य नहीं है, यही बेटा होने का सबसे बड़ा अभिशाप भी है ।ये होता है,हो रहा है, होता चला जाएगा ।_

_*"Morl - लेकिन जो नहीं हो रहा,और,जो हो सकता है ,वो ये कि ,पुत्र जल्द से जल्द कह दें...हम आपस में कितना प्यार करते हैं।हे मेरे महान पिता.!मेरे गौरव,मेरे आदर्श,मेरे संस्कार मेरे स्वाभिमान,मेरे अस्तित्व...मैं न तो इस क्रूर समय की गति को समझ पाया,और न ही आपको अपने दिल की बात कह पाया कृपया मेरा हाथ थामिये और  मुझे अपने साथ अपनी गोद मे जगह दीजिये..."*_

Comments

Popular posts from this blog

खुश कैसे रहें

                         कैसे   रहें     खुश _एक बार एक अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहे थे अचानक ही उन्होंने बच्चों की एक छोटी सी परीक्षा लेने की सोची । अध्यापक ने सब बच्चों से कहा कि सब लोग अपने अपने नाम की एक पर्ची बनायें । सभी बच्चों ने तेजी से अपने अपने नाम की पर्चियाँ बना लीं और टीचर ने वो सारी पर्चियाँ लेकर एक बड़े से डब्बे में डाल दीं अब सब बच्चों से कहा कि वो अपने अपने नाम की पर्चियां ढूंढे । फिर क्या था , सारे बच्चे डब्बे पे झपट पड़े और अपनी अपनी पर्चियां ढूंढने लगे और तेजी से ढूंढने के चक्कर में कुछ पर्चियां फट भी गयीं पर किसी को भी इतनी सारी पर्चियों में अपने नाम की पर्ची नहीं मिल पा रही थी_ _टीचर ने कहा – क्या हुआ किसी को अपने नाम की पर्ची मिली , सारे बच्चे मुँह लटकाये खड़े थे । टीचर हल्का सा मुस्कुराये और बोले – कोई बात नहीं , एक काम करो सारे लोग कोई भी एक पर्ची उठा लो और वो जिसके नाम की हो उसे दे दो । बस फिर क्या था , सारे बच्चों ने एक एक पर्ची उठा ली और जिसके नाम की थी आपस में एक दूसरे को दे दी 2 मिनट के अंदर सारे बच्चों के पास अपने अपने नाम की सही सही पर्चियां थीं अध्यापक ने बच्

मनुष्य के भाग्य में क्या है।

                             *मनुष्य के भाग्य में क्या है ??*          एक बार महर्षि नारद वैकुंठ की यात्रा पर जा रहे थे, नारद जी को रास्ते में एक औरत मिली और बोली। मुनिवर आप प्रायः भगवान नारायण से मिलने जाते है। मेरे घर में कोई औलाद नहीं है आप  प्रभु से पूछना मेरे घर औलाद कब होगी?  नारद जी ने कहा ठीक है, पूछ लूंगा इतना कह कर नारदजी नारायण नारायण कहते हुए यात्रा पर चल पड़े । वैकुंठ पहुंच कर नारायण जी ने नारदजी से जब कुशलता पूछी तो नारदजी बोले जब मैं आ रहा था तो रास्ते में एक औरत जिसके घर कोई औलाद नहीं है। उसने मुझे आपसे पूछने को कहा कि उसके घर पर औलाद कब होगी?  नारायण बोले तुम उस औरत को जाकर बोल देना कि उसकी किस्मत में औलाद का सुख नहीं है।  नारदजी जब वापिस लौट रहे थे तो वह औरत बड़ी बेसब्री से नारद जी का इंतज़ार कर रही थी। औरत ने नारद जी से पूछा कि प्रभु नारायण ने क्या जवाब दिया ? इस पर नारदजी ने कहा प्रभु ने कहा है कि आपके घर कोई औलाद नहीं होगी। यह सुन कर औरत ढाहे मार कर रोने लगी नारद जी चले गये । कुछ समय बीत गया। गाँव में एक योगी आया और उस साधू ने उसी औरत के घर के पा

एक कथा

*🙏एक प्रेरक कथा🙏*               एक ब्राह्मण यात्रा करते-करते किसी नगर से गुजरा बड़े-बड़े महल एवं अट्टालिकाओं को देखकर ब्राह्मण भिक्षा माँगने गया.         किन्तु किसी ने भी उसे दो मुट्ठी अऩ्न नहीं दिया. आखिर दोपहर हो गयी. ब्राह्मण दुःखी होकर, अपने भाग्य को कोसता हुआ जा रहा थाः “कैसा मेरा दुर्भाग्य है. इतने बड़े नगर में मुझे खाने के लिए दो मुट्ठी अन्न तक न मिला. रोटी बना कर खाने के लिए, दो मुट्ठी आटा तक न मिला ! इतने में एक सिद्ध संत की निगाह उस पर पड़ी. उन्होंने ब्राह्मण की बड़बड़ाहट सुन ली. वे बड़े पहुँचे हुए संत थे. उन्होंने कहाः “ब्राह्मण  तुम मनुष्य से भिक्षा माँगो, पशु क्या जानें भिक्षा देना ?” ब्राह्मण दंग रह गया और कहने लगाः “हे महात्मन्  आप क्या कह रहे हैं ? बड़ी-बड़ी अट्टालिकाओं में रहने वाले मनुष्यों से ही मैंने भिक्षा माँगी है”. संतः “नहीं ब्राह्मण. मनुष्य शरीर में दिखने वाले वे लोग भीतर से मनुष्य नहीं हैं.       अभी भी वे पिछले जन्म के हिसाब ही जी रहे हैं. कोई शेर की योनी से आया है, तो कोई कुत्ते की योनी से आया है. कोई हिरण की योनी से आया है, तो कोई गाय या भैंस